जनता दरबार में जिलाधिकारी ने सुने 10 शिकायतें, संबंधित विभाग को कार्रवाई का निर्देश

बाल विकास परियोजना धरहरा की प्रखंड समन्वयक सरिता कुमारी ने अपना स्थानांतरण धरहरा से मुंगेर सदर करने की बात रखी.

By RANA GAURI SHAN | July 25, 2025 7:43 PM
an image

मुंगेर जनता के दरबार में जिला पदाधिकारी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने आमजन के जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कुल 10 लोगों की जन शिकायतों को सुना तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आप सभी को यदि कोई भी समस्याएं हो तो आप सीधे प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले जनता दरबार में अपनी जन शिकायत रख सकते हैं. जिसपर तत्काल ही जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी. जनता दरबार में चुआबाग निवासी सुनीता सिन्हा द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अपनी जन शिकायत रखी गयी. जिसमें उसने कहा कि उनका पति जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से उच्च वर्गीय लीपिक के पद से 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत हुए थे. सेवानिवृति के पश्चात अब तक उनके सेवान्त लाभ के बकाये राशि का भुगतान नहीं किया गया है. जिलाधिकारी द्वारा तत्काल सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी को मामले में कार्यवाही करने का निर्देश दिया. बाल विकास परियोजना धरहरा की प्रखंड समन्वयक सरिता कुमारी ने अपना स्थानांतरण धरहरा से मुंगेर सदर करने की बात रखी. बिंदवारा शर्मा टोला निवासी सीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत बनने वाले सूची में उनका नाम नहीं रहने की शिकायत करते हुए अपना नाम जोड़ने का अनुरोध किया. बांक निवासी विनोद कुमार द्वारा इंदिरा आवास दिलाने की अपील की. शास्त्री नगर निवासी राजेश मंडल ने कहा कि उनके आवास पर पूर्व में वृद्धजन आश्रम संचालित था. जिसे अब खाली कर दिया है, परन्तु आवास का बकाया किराया राशि का अबतक भुगतान नहीं किया गया है. धरहरा सारोबाग निवासी कमलेश्वरी यादव ने अपने जमीन के बंटवारा को लेकर अंचलाधिकारी को आवेदन देने के बाद भी बंटवारा नहीं कराने की शिकायत की. धरहरा बाहाचैकी निवासी बुधनी खातुन ने अपने ही जमीन की मापी कराने के लिए अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया, परंतु उनके पड़ोसी द्वारा जमीन की मापी नहीं कराने दिया जा रहा है. बरईचक पाटम निवासी अंबिका प्रसाद मंडल ने अपने बेटे द्वारा जमीन को जबरदस्ती बेचे जाने पर रोक लगाने की कोशिश करने पर उनके बेटे तथा जमीन खरीदने वाले द्वारा मारपीट करने की शिकायत की. जिलाधिकारी ने सभी आमजनों की शिकायतों को सुनकर तत्काल सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन की जांचोपरांत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version