बड़की डांड नदी पर बना डायवर्सन पानी की तेज धार में बहा, आवागमन बाधित

नदी पर पुलिया निर्माण को लेकर बनाये गये डायवर्सन पानी का दबाव नहीं झेल सकी

By ANAND KUMAR | June 26, 2025 8:02 PM
an image

पानी का बहाव कम होने पर डायवर्सन को दुरुस्त करने का होगा काम

हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग स्थित महकोला बासा के समीप बड़की डांड नदी पर पुलिया निर्माण को लेकर बनाया गया डायवर्सन बारिश के पानी की तेज धार में बह गया. जिससे इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई और खड़गपुर से तारापुर की ओर जाने के लिए वाहन चालकों को राजरानी तालाब के रास्ते बरूई गांव के घुमावदार रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है.

पानी की तेज बहाव में डायवर्सन बहा, आवागम

बाधित

मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से लगातार रूक-रूक हो रही बारिश से महकोला बासा के समीप बड़की डांड नदी के जलस्तर में इजाफा हो गया और नदी पर पुलिया निर्माण को लेकर बनाये गये डायवर्सन पानी का दबाव नहीं झेल सकी. जिससे डायवर्सन की मिट्टी व पाइप धीरे-धीरे पानी की तेज धार में बह गया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस वक्त मिट्टी का डायवर्सन का हिस्सा धीरे-धीरे पानी के तेज बहाव में टूटता या बहता जा रहा था. उस दौरान कई चार पहिया और दो पहिया वाहन के चालक अपने जान को जोखिम में डालकर डायवर्सन को पार कर रहे थे. जब पूरी तरह डायवर्सन का हिस्सा पानी में बह गया, उसके बाद वाहन चालकों ने वैकल्पिक तौर पर खड़गपुर से तारापुर की ओर जाने के लिए राजरानी तालाब के रास्ते बरूई गांव के घुमावदार रास्ते से आवागमन करना शुरू कर दिया. डायवर्सन टूटने के बाद लोगों को भी आवागमन में काफी मुश्किलें हो गई.

समय पूर्व डायर्वसन को दुरुस्त नहीं किया गया तो सावन में होगी परेशानी

हालांकि संवेदक द्वारा पानी का बहाव कम होने पर डायवर्सन को दुरुस्त करने की बात कही जा रही है. इधर लोगों के बीच एक सवाल उठ रहा है कि 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होने वाला है और इसी मार्ग से सैकड़ों कांवरियां वाहन सुल्तानगंज जायेंगे. ऐसे में अगर आने वाले दिनों में और बारिश हुई तो इस मार्ग में जगह-जगह पुलिया निर्माण को लेकर बनाये गये अन्य डायवर्सन भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं. जिसपर सैंकड़ों वाहन दिन-रात गुजरेंगे. ग्रामीण शशि कुमार, शत्रुघ्न कुमार, विनय कुमार ने बताया कि अगर सावन माह में नदियां उफान पर आई तो डायवर्सन को नुकसान पहुंच सकता है. जिससे आवागमन पर काफी असर पड़ेगा. इसलिए समय रहते डायवर्सन को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version