मुंगेर. बीआर महिला महाविद्यालय परिसर में शनिवार को शिक्षकों व छात्राओं ने दर्जनों पौधे लगाए गए. राष्ट्रीय सेवा योजना कॉलेज इकाई ने एक से सात जुलाई के बीच चल रहे वन महोत्सव सप्ताह के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या प्रो. कंचन गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि प्रकृति को हरा-भरा रखना हमारा परम कर्तव्य है, यदि हम आज एक पौधा लगाएं और उसे संजोएं, तो आने वाली पीढ़ियों को जीवनदान मिलेगा. उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने घरों और कॉलेज में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाएं. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वंदना कुमारी ने बताया कि संस्था द्वारा निरंतर पर्यावरण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं. हर महत्वपूर्ण अवसर पर पाैधरोपण कराया जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी एनएसएस इकाई का उद्देश्य न केवल समाज सेवा है, बल्कि प्रकृति के प्रति भी जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है. इस दौरान कॉलेज के शिक्षक व छात्राओं ने कॉलेज कैंपस में दर्जनों फलदार व छायादार पौधे लगाये. साथ ही इसे संरक्षित रखते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर प्रो. मृत्युंजय कुमार मिश्र, डॉ. निर्मला कुमारी, डॉ. अभय कुमार, डॉ. श्याम कुमार, डॉ. जैन शम्सी, डॉ. रामरेखा कुमार, डॉ. दानिश आरा, डॉ. प्रीति कुमारी डॉ. माधवी मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें