पुलिस को देख अवैध रूप से बालू लोड कर रहा चालक फरार, ट्रैक्टर जब्त

अवैध रूप से बालू उत्खनन एवं खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को मुंगेर के खान निरीक्षक ने तारापुर के देवगांव में बालू लदा हुआ ट्रैक्टर एवं ट्रेलर को जब्त किया.

By ANAND KUMAR | March 19, 2025 9:02 PM
an image

तारापुर. अवैध रूप से बालू उत्खनन एवं खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को मुंगेर के खान निरीक्षक ने तारापुर के देवगांव में बालू लदा हुआ ट्रैक्टर एवं ट्रेलर को जब्त किया. जबकि चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. इस मामले में खान निरीक्षक अभिमन्यु कुमार ने तारापुर थाना में ट्रैक्टर मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. खनन निरीक्षक ने कहा है कि पुलिस बल के साथ तारापुर थाना क्षेत्र के गिद्दा एवं भेड़ा नदी के समीप देवगांव क्षेत्र में बालू के अवैध खनन को लेकर छापेमारी की गयी. इस दौरान नदी के समीप एक लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर बीआर51जी-1792 पर पीला बालू लोड किया जा रहा था. तभी छापामारी दल को देखकर ट्रैक्टर मालिक एवं चालक फरार हो गया. लेकिन ट्रैक्टर को जब्त कर तारापुर थाना को सुपूर्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर लोड खनिज के संबंध में वाहन मालिक अथवा चालक द्वारा कोई परमिट या चालान प्रस्तुत नहीं किया गया. जिससे स्पष्ट होता है कि उक्त स्थल पर अवैध रूप से बालू का खनन एवं परिवहन किया जा रहा था जो बिहार खनिज नियमों का उल्लंघन है. इससे सरकार को राजस्व की क्षति हुई है. जब्त ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version