प्रतिनिधि, मुंगेर. नगर निगम कर्मचारी संघ मुंगेर के बैनर तले निगम कर्मचारियों ने गुरुवार को नगर भवन से रैली निकाली और निगम कार्यालय का घेराव किया. कर्मचारियों ने ऐलान किया कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो 15 मई से सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे और धरना-प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो ने किया. कार्यालय का घेराव कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि लंबित मांगों को लेकर 2 दिसंबर 2024 को मांग पत्र दिया गया था. इसके आलोक में संघ और निगम प्रशासन के बीच समझौता वार्ता 16 दिसंबर 2024 को हुआ. इसमें दैनिक एवं एनजीओ सफाईकर्मी को 600 रुपये नहीं, बल्कि अप्रैल 2025 से दैनिक कर्मियों को 500 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान की स्वीकृति दी गयी थी. जबकि अंतर वेतन भुगतान पर निगम प्रशासन ने मुद्रांक शुल्क प्राप्त होने के पश्चात पंचम का अंतर वेतन एवं छठा का अंतर वेतन विपत्र तैयार करने का निर्देश दिया था. जबकि दैनिक मजदूर की वर्दी तथा एनजीओ कर्मी को साबुन देने पर कहा गया था. इसमें कहा था कि निधि उपलब्धता के आधार पर यह सुविधा देय होगी. अनुकंपा के आधार पर बहाली मुद्दे पर समझौता हुआ था कि अनुकंपा सूची तैयार कर जिला अनुकंपा समिति मुंगेर को एक पक्ष के अंदर भेज दिया जायेगा. इसकी जिम्मेदारी उप नगर आयुक्त को दी गयी थी, लेकिन आज तक एक भी बिंदु पर समझौता वार्ता को लागू नहीं किया गया. इसके कारण आज घेराव कार्यक्रम आयोजित कर चेतावनी दी गयी है. अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई, तो 15 से सभी अनिश्चित हड़ताल पर चले जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें