मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सभी करेंगे सहयोग : डीएम
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची सत्यापन को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य संचालित हो रहा है.
By AMIT JHA | July 7, 2025 8:09 PM
मुंगेर. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची सत्यापन को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य संचालित हो रहा है. जिसका लगातार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने जिले के मतदाताओं से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में अपेक्षित सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि यह कार्य मतदाताओं के हित के लिए किया जा रहा है. इसमें सभी का सहयोग अत्यंत ही अपेक्षित है.
पंचायत उप निर्वाचन के दौरान शस्त्र प्रवेश पर रोक
मुंगेर. पंचायत उपनिर्वाचन 9 जुलाई को मुंगेर जिले में निर्धारित है. जिसे लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा सभी संबंधित मतदान केंद्र एवं मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल, जो निर्वाचन के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए कर्तव्यनिहित किए गए हैं. उसे छोड़कर अन्य किसी व्यक्ति को शस्त्र लेकर किसी भी प्रकार के प्रवेश पर निषेध करने का आदेश निर्गत किया गया है. मतदान के दौरान प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल को राज्य निर्वाचन आयोग के निदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .