तारापुर. मुंगेर रेंज के डीआइजी राकेश कुमार ने कहा कि थानों में दर्ज कांडों की संख्या लंबित होती जा रही है. इस स्थिति को अगले तीन माह के अंदर सामान्य करें. वे शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण कर रहे थे. डीआइजी ने अनुमंडल के चारों थानों के लंबित कांडों, कांडों के पर्यवेक्षण, विशेष प्रतिवेदित और अविशेष प्रतिवेदित केस की स्थिति, गिरफ्तारी के लिए लंबित मामलों की संख्या सहित सभी प्रकार के लंबित मामलों का अवलोकन किया. उन्होंने तीन माह के अंदर कांडों में सामान्य स्थिति लाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी थानों की गाड़ियों, उसकी स्थिति और उसकी टाइमिंग की स्थिति से भी अवगत हुए. उन्होंने बताया कि थानों में प्रत्येक श्रेणी के अधिकारियों को ई-साक्ष्य को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आये दिन पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या किया जा रहा है. ऐसी स्थिति मुंगेर जिले में उत्पन्न नहीं हो. अधिक काम की वजह से कार्य सम्पादित नहीं हो पाना का बहाना नहीं चलेगा. पिछले दो वर्षों के दौरान पदाधिकारियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. उस अनुपात में केस लंबित नहीं है. वैज्ञानी और तकनीक अनुसंधान के कारण अनुसंधानकर्ता पर कार्यभार घटा है. मौके पर एसडीपीओ सिंधुशेखर सिंह, इंस्पेक्टर विवेक राज, असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, तारापुर के अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें