खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार, मशाल कार्यक्रम में प्रतिभागी चयनित

कार्यक्रम का प्रारंभ कबड्डी तथा लॉन्ग जंप से हुआ.

By ANAND KUMAR | April 25, 2025 6:27 PM
feature

स्कूल स्तर पर चयनित प्रतिभागी संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में करेगी प्रदर्शन मुंगेर/ टेटियाबंबर बिहार खेल प्राधिकरण पटना एवं शिक्षा विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल स्तर पर कबड्डी, लांग जंप सहित अन्य विधाओं में अव्वल छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. चयनित छात्र-छात्राएं संकुल स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेगी. मुंगेर : बिहार खेल प्राधिकरण पटना एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार मशाल 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फरदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अगुआई प्रधानाध्यापक कुमार गौरव ने किया. कार्यक्रम का प्रारंभ कबड्डी तथा लॉन्ग जंप से हुआ. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. वहीं कबड्डी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में लव कुमार, कुंदन कुमार सहित सात छात्रों का चयन किया गया. वहीं कबड्डी छात्रा में एशु कुमारी, शिवानी कुमारी, रानी कुमारी सहित सात छात्राओं का चयन किया गया. लांग जंप में पियूष कुमार, प्रेम सागर तथा सुदर्शन कुमार शामिल हुए. प्रधानाध्यापक ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय स्तर पर खेल संस्कृति का विकास तथा बच्चों में खेल प्रतिभा की पहचान कराना है. कार्यक्रम काे सफल बनाने में शिक्षक हरहर प्रसाद, बृजेश कुमार राम, राजेश राम, मो. तनवीर हसन साहित अन्य शिक्षकों ने महतवपूर्ण योगदान दिया. टेटियाबंबर : खेलेगा बिहार खिलेगा बिहार मशाल कार्यक्रम के तहत प्रखंड के मध्य विद्यालय रामचरित्र मैदान में प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वर्ग नवम की सुमंगला कुमारी, अनिता कुमारी, स्नेहलता कुमारी, पूनम कुमारी, वर्ग अष्टम की प्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, रूपा कुमारी, सिंपी कुमारी, कल्पना कुमारी, मौसम कुमारी एवं खुशबू कुमारी का चयन किया गया. बालक वर्ग में वर्ग नवम के राहुल कुमार, शिव कुमार, सुमित कुमार, कन्हैया कुमार, पवन कुमार, वर्ग अष्टम के सुमित कुमार, अमन कुमार, शिशुपाल कुमार, विवेक कुमार, राहुल कुमार का चयन किया गया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि सभी चयनित प्रतिभागी संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version