धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र की माताडीह पंचायत के नयाटोला निवासी 47 वर्षीय किसान योगेंद्र यादव उर्फ चूहो यादव की पुरानी रंजिश में सोमवार की देर शाम पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या को अंजाम उस समय दिया गया, जब वह अकेले खेत पर था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक की पत्नी रूबी देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. इसमें सात लोगों को नामजद किया गया. बड़े भाई नरेश यादव ने बताया कि एक साल पहले योगेंद्र गांव के ही मुन्ना यादव का साला संतोष यादव से जमीन खरीदने वाला था. इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. स्टांप भी खरीदा गया था. कार्यालय की प्रक्रिया के लिए वे सभी निबंधन कार्यालय मुंगेर गये भी गये थे. कागजी प्रक्रिया पूरी करने में विलंब होने के कारण उस दिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पायी. इसी बीच मुन्ना यादव के कहने पर संतोष ने उसे जमीन देने से मना कर दिया था. इसे लेकर मुन्ना यादव ने मारपीट की थी. इसमें उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर उस समय जेल भेज दिया था. यही कारण है कि जब सोमवार को उसका भाई योगेंद्र यादव उर्फ चूहो यादव को खेत में काम कर रहा था. जब वह अकेला था तो मौके का फायदा उठाकर मुन्ना यादव, उसके पिता माखन यादव, उसके बहनोई संतोष यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. — मृतक की पत्नी रुबी देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें सात लोगों को नामजद व चार अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. – धीरेंद्र कुमार पाठक, थानाध्यक्ष, धरहरा.
संबंधित खबर
और खबरें