वोटर ससमय गणना प्रपत्र बीएलओ को भरकर दें या करें ऑनलाइन : डीएम

विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ डीएम ने की बैठक

By RANA GAURI SHAN | July 19, 2025 6:22 PM
an image

मुंगेर.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 के संबंध में बैठक हुई. जिसमें अबतक मुंगेर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुई प्रगति के संदर्भ में विस्तृत रूप से चर्चा की गई. साथ ही उन्हें विधानसभावार सभी निर्वाचन क्षेत्र की ऐसे निर्वाचक की सूची उपलब्ध कराई गई. जिन्होंने अभी तक अपना गणना प्रपत्र समर्पित नहीं किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अबतक विधानसभावार कितने गणना प्रपत्र को अपलोड किया जा चुका है एवं मृत, दोहरी प्रविष्टि और स्थाई रूप से स्थानांतरित निर्वाचकों की सूची पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से सूची का सत्यापन अपने बीएलए के माध्यम से कराने कि अपील की गई. साथ ही वैसे निर्वाचकों से जिन्होंने अभी तक अपना गणना प्रपत्र नहीं भरा है. उनसे अनुरोध किया जाए कि ससमय अपना गणना प्रपत्र बीएलओ को उपलब्ध कराना या फिर ऑनलाइन माध्यम से खुद से अपलोड कर दें. उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि हमलोग शीघ्र ही सूची के सत्यापन के साथ ही सभी निर्वाचकों से अनुरोध करेंगे कि अपना गणना प्रपत्र यथाशीघ्र जमा कर दें. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन, जदयू के प्रतिनिधि विमलेंदू राय, राजद के प्रतिनिधि त्रिलोकी शर्मा, लोजपा के अमित कुमार सहित विभिन्न् दलों के प्रतिनिधि मौजुद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version