गेहूं फसल की लूट व रंगदारी की मांग को लेकर प्राथमिकी दर्ज

असरगंज थाना क्षेत्र के विक्रमपुर अल्पसंख्यक टोला में गुरुवार को गेहूं के फसल लूट एवं रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By ANAND KUMAR | March 28, 2025 8:02 PM
an image

असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के विक्रमपुर अल्पसंख्यक टोला में गुरुवार को गेहूं के फसल लूट एवं रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पीड़ित ने आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही. जानकारी के अनुसार रहमतपुर बासा निवासी आलोक सिंह ने असरगंज थाना में आवेदन देकर कहा है कि हमारी पुश्तैनी जमीन असरगंज अंचल अंतर्गत विक्रमपुर मौजा में है. जिस पर हमारा वर्षों से दखल कब्जा बना हुआ है. गुरुवार को मैं मजदूर के साथ खेत पर गेहूं की फसल कटवाने पहुंचा तो मेरे दो कट्ठा खेत में लगे गेहूं की फसल को अज्ञात लोगों ने काट लिया. इस दौरान विक्रमपुर गांव निवासी इकबाल उर्फ बेचन एवं उनके परिवार के सदस्यों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया और पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर धक्का-मुक्की भी की और जान मारने की धमकी दी. किसी तरह से मैं वहां से भागा. आलोक ने बताया कि पूर्व में भी इनलोगों द्वारा मेरे फसल को काटा गया है. आरोपियों द्वारा हमारे जमीन पर दावे को लेकर तारापुर डीसीएलआर के यहां वाद भी दायर किया गया था. जिसे खारिज कर दिया गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि फसल लूट एवं रंगदारी मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version