डीपी बॉक्स में आग लगने से मचा हड़कंप, आपूर्ति बाधित

ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के 212 नंबर रेलवे ओवरब्रिज के पश्चिम में हुई घटना

By AMIT JHA | June 11, 2025 11:59 PM
an image

जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के 212 नंबर रेलवे ओवरब्रिज के पश्चिम की ओर दूसरे खंभे पर लगाये गये डीपी बॉक्स में मंगलवार की देर रात आग लग गयी. उससे आग की लपटें निकलने लगी. इसके कारण हड़कंप मच गया. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया. इस दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रही. जानकारी के अनुसार, 212 नंबर रेलवे पुल के निकट से खटीक टोला जाने वाली गली के मोड पर बिजली के खंभे में लगे डीपी बॉक्स में आग लग गयी थी. आग इतनी भयानक थी कि लोग वहां जाने में भी डरने लगे, इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर से लाइन काटकर आग पर काबू पाया. हालॉकि विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी और गर्मी के कारण उपभोक्ता परेशान रहे. बताया गया कि स्पार्किंग की वजह से डीपी बॉक्स में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी कि बिजली पोल पर लगे इंटरनेट के केबल भी जल गये. इसके कारण बुधवार दोपहर तक इंटरनेट सेवा बंद रही. इधर एक घंटा बिजली बाधित रहने के बाद दोबारा बिजली चालू की गयी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को बिजली मिस्त्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में मानव बल द्वारा क्षतिग्रस्त केबल को बदलकर नया केबल लगाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version