दो पक्षों में गोलीबारी व पथराव, एक घायल

पुल वाली जमीन को लेकर है विवाद

By ANAND KUMAR | April 27, 2025 12:06 AM
feature

संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर के वार्ड संख्या 05 स्थित नरहर नदी पर पुल निर्माण को लेकर शुक्रवार की देर रात रायकड़ टांडी गांव में दो पक्षों के बीच गोलीबारी व पथराव की घटना हुई. इसमें एक युवक घायल हो गया, जो भागलपुर में इलाजरत है. मालूम हो कि रायकड़ गांव में पुल निर्माण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. एक पक्ष पुल वाली जमीन को अपने नाम करना चाहता है. इसके कारण विवाद हो रहा है. एक पक्ष के ग्रामीण गुड्डू यादव ने बताया कि 2 अप्रैल की रात भी उनके धान के टाल में आग लगा दी गयी थी. इस मामले में संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. उन्होंने बताया कि लगातार शाम के समय पत्थरबाजी और शराब की बोतलें फेंकने की घटनाएं हो रही है. शुक्रवार की रात भी 8 से 10 राउंड हवाई फायरिंग की गयी और घरों पर पथराव किया गया. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. बुजुर्ग ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि पुल निर्माण का विवाद जमीन के पुराने झगड़े से जुड़ा है. गांव के कपिलदेव यादव के पुत्र जबरन उस जमीन को लिखवाने का दबाव बना रहे हैं. घटना के संबंध में संग्रामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि रायकड़ गांव में गोलीबारी व मारपीट की सूचना मिली है. घायल रूपेश कुमार गोलीबारी से घायल नहीं हुआ है. चिकित्सक ने बताया कि उसे किसी वजनी हथियार से वार कर घायल किया गया है. घायल का इलाज मायागंगज अस्पताल में चल रहा है. अबतक दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version