– लड़की ने प्रेमी पर लगाया दो साल से शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप मुंगेर पहले लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर घर से ले भागना और फिर शादी से इंकार कर देना एक प्रेमी को महंगा पड़ गया है. अब वह प्रेमी यौन शोषण के आरोप में हवालात की हवा खा रहा है. यह मामला है शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची गांव का है, जिसे पुलिस ने दो साल से शादी का झांसा देकर लड़की के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि लोचही निवासी आयुष कुमार 3 अगस्त को गांव की ही अपनी प्रेमिका को घर से भगा कर ले गया. हालांकि परिजनों के दबाव में वह लड़की को लेकर वापस घर लौट गया. जिसके बाद लड़की और उसके परिजनों ने लड़का पर शादी का दबाव बनाया. लेकिन लड़का और उसके परिजन शादी से इंकार कर दिया. जिसे लेकर गांव में पंचायत भी हुई. लेकिन बात नहीं बनी और मामला शामपुर थाना पहुंच गया. लड़का और लड़की दोनों बालिग था, इसलिए पुलिस ने भी लड़का व उसके परिजनों को खुब समझाया. लेकिन लड़का और उसके परिजन नहीं माने और लड़का जेल जाने को तैयार हो गया. जिसके बाद लड़की के बयान पर शामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई. जिसमें लड़की ने आयुष पर दो साल से शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि लोहची गांव के आयुष कुमार को से शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें