भागीचक पथराव व गोलीकांड में पति-पत्नी समेत पांच गिरफ्तार
घायल कुंदन मंडल का ऑपरेशन कर निकाला गया गोली, आइसीयू में है भर्ती
By BIRENDRA KUMAR SING | April 21, 2025 11:00 PM
मुंगेर. नयारामनगर थाना क्षेत्र के भागीचक पथराव व गोलीकांड में पुलिस ने पति-पत्नी सहित पांच नामजदों को गिरफ्तार किया है. वहीं घायल कुंदन मंडल के सीने में फंसी गोली को मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल के चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर बाहर निकाल दिया है. एहतियात के तौर पर उसे आइसीयू में रखा गया है. इसके कारण पुलिस अब तक उसका फर्द बयान नहीं ले सकी है.
ऑपरेशन कर निकाली गयी गोली, नहीं हो सका फर्द बयान
कहते हैं थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .