प्रतिनिधि, जमालपुर भाजपा पूर्वी नगर मंडल की पहली कार्यसमिति की बैठक रविवार को जमालपुर में नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार भुट्टो ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सह क्षेत्रीय प्रभारी राजेश झा, जिलाध्यक्ष डॉ अरुण पोद्दार मौजूद थे. बैठक का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदे मातरम गीत से हुआ. पहले चरण में 61 सदस्यीय समिति का विस्तार किया गया. छह उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, शशिकांत प्रसाद, रवि शंकर मोदी, कुंदन नाथ, प्रमोद चंद्रवंशी और नीलम भगत को शामिल किया गया. दो महामंत्री उत्तम सिन्हा और अमित चंद्रवंशी, छह मंत्री नवल किशोर शर्मा, विवेक कुमार यादव, राजीव रंजन सिंह, ज्योति देवी, सरिता गुप्ता, सुषमा सिन्हा, कोषाध्यक्ष राहुल खेतान एवं कार्यालय मंत्री अश्विनी सिन्हा के नाम की घोषणा की गयी. अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष रवि पासवान, किसान मोर्चा के अध्यक्ष समीर कुमार तथा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जानकी देवी को मनोनीत किया गया. इसके उपरांत मुख्य अतिथि राजेश झा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनाव को मिशन 2025 के रूप में लिया है. हम लोगों को प्रत्येक बूथ को और भी सशक्त बनाने की आवश्यकता है. मौके पर जिला महामंत्री निशूतोष कुमार यादव, बूथ सशक्तिकरण अभियान के विधानसभा संयोजक विनय कुमार चौरसिया, नगर महामंत्री अमित चंद्रवंशी, कुंदन नाथ, राजीव नायक, दीपक यादव, सुजीत कुमार, प्रहलाद घोष, राहुल कुमार, मदन शाह, सोनी वर्मा, प्रीति भारती सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें