मुंगेर. सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर के पूर्ववर्ती छात्रों की ओर से शुक्रवार को भारतीय वीर सैनिकों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी. भारतीय वायु सेवा से सेवानिवृत्त जवान हेमंत जायसवाल तिरंगा उठाकर यात्रा में सम्मिलित हुए जो इसी स्कूल के छात्र थे. तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ. तिरंगा यात्रा में निर्मल जैन, शशि शंकर मुन्ना, संजय बबलू, प्रेेम कुमार वर्मा, रविशंकर केसरी, पवन कुमार पोद्दार, बजरंग लाल शर्राफ, संजय कुमार पोद्दार सहित अन्य शामिल थे. वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद पूरा देश आहत हुआ. सरकार ने इस आतंकी हमला का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया. भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को ध्वस्त किया. इस खुशी में और उनके शौर्य और सम्मान के लिए यह तिरंगा यात्रा आयोजित किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष आनंद ने कहा कि श्री लक्ष्मण विद्या मंदिर जिसकी स्थापना सन 1956 में हुई थी. कालांतर में वह सरस्वती शिशु मंदिर व सरस्वती विद्या मंदिर के रूप में आज पूरे देश में छाया हुआ है. भारतवर्ष में बेकापुर ब्रांच सबसे पुराना ब्रांच है. यहां केे लाखों विद्यार्थी आज अपनी सेवा देश को दे रहे है.
संबंधित खबर
और खबरें