संग्रामपुर. विद्युत विभाग बिजली बिल बकाया से निदान एवं बिजली चोरी को रोकने के लिए उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगायी है. बावजूद उपभोक्ता अपनी करगुजारी से बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को संग्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा संग्रामपुर के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने चार उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा और जुर्माना लगाते हुए संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. उपभोक्ताओं पर स्मार्ट मीटर की सील तोड़ने, उसमें लगे सिम से छेड़छाड़ करने और कनेक्शन में लगे वायर से बाईपास वायर जोड़ कर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने का आरोप है. कनीय अभियंता ने बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ गठित धावा दल द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इस दौरान कई उपभोक्ता अवैध तरीके से बिजली चोरी करते हुए पकड़े गये. उपभोक्ता सुभाष मोदी पर ₹1,637, कृष्ण कुमार पर ₹18,944, मंजू देवी पर ₹25245, बजरंगी लाल पर ₹18944 का जुर्माना लगाते हुए संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया. अभियंता ने अपील की कि नियमों का पालन करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर ऑनलाइन है और उसमें किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ होने पर जानकारी मिल जाती है. इसलिए स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ न करें. इस कार्रवाई में कनीय अभियंता के साथ मानव बल वरुण, सौरभ कुमार एवं सन्नी कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें