मुंगेर. जिले के गंगा पार झौवा बहियार गांव में दबंगों ने क्रूरता और अमानवीयता की हद पार कर दी. चोरी के आरोप में छोटे-छोटे चार बच्चों के हाथों को रस्सी में बांध कर न सिर्फ पिटाई की गयी, बल्कि उनको पूरे गांव में घुमाया गया. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि अपराध बोध और इस क्रूर सजा के कारण गांव में घुमाने के दौरान नाबालिग अपनी नजर नहीं उठा पा रहे थे. हैरानी की बात यह रही कि सजा पाने वाले नाबालिग के परिजन भी इसका विरोध नहीं कर पा रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें