एलाइजा जांच में मिले डेंगू के चार नये पॉजिटिव मरीज

नहीं लग रहा संक्रमण पर ब्रेक

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 7:32 PM
an image

नहीं लग रहा संक्रमण पर ब्रेक प्रतिनिधि, मुंगेर जिले में डेंगू संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में नौ मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू के चार नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस दौरान एनएस-1 पॉजिटिव डेंगू के चार नये संदिग्ध मरीजों को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. इसके साथ ही सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में कुल 14 मरीज इलाजरत हैं. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि मंगलवार को नौ मरीजों की एलाइजा जांच की गयी. इसमें डेंगू के चार कंफर्म पॉजिटिव मरीज नौवागढ़ी निवासी 52 वर्षीय सुनील भगत, मकससपुर निवासी 38 वर्षीय विकास कुमार, सुभाषनगर निवासी 45 वर्षीय दिनेश कुमार तथा लल्लू पोखर निवासी 22 वर्षीय कुसुम कुमारी शर्मा मिले हैं. इसमें दिनेश कुमार व विकास कुमार का इलाज सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. इसके अतिरिक्त मंगलवार को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में 4 नये संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया. इसमें कष्टहरणी घाट निवासी 40 वर्षीय सुलोचना देवी, चिरैयाबाद निवासी 30 वर्षीय राकेश झा, हवेली खड़गपुर निवासी 16 वर्षीय मो शहनवाज तथा मिन्नतनगर निवासी मो असलम को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया. सभी संदिग्ध मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है. इधर वार्ड में मंगलवार तक दो एलाइजा पॉजिटिव तथा 4 नये संदिग्ध मरीजों के साथ कुल 14 मरीजों का इलाज चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version