अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाप-बेटा सहित चार घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बुधवार को बाप-बेटा सहित चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 14, 2025 6:14 PM
feature

मुंगेर. दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बुधवार को बाप-बेटा सहित चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. एक घटना एनएच-80 पर सफियासराय लाल खां चौक के पास हुई. जिसमें बाप बेटा बुरी तरह घायल हो गये, जबकि दूसरी घटना लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के रसलपुर एनएच-80 पर हुई, जिसमें ऑटो सवार दो लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि सफियासराय थाना क्षेत्र के हसनगंज मुशहरी निवासी पप्पू मांझी अपने ई-रिक्शा से 4 वर्षीय बेटा रितेश को लेकर कपड़ा ठीक कराने के लिए सफियासराय दर्जी के पास जा रहा था. जब वह एनएच-80 पर लाल खां चौक के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार स्काॅर्पियो वाहन सामने से टोटो में टक्कर मारते हुए निकल गयी, जबकि टोटो दूर जा गिरा और बाप-बेटा बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बाप बेटा को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. बेटा को सिर में जहां चोट आयी है, वहीं दाहिने हाथ की हथेली व उंगुली बुरी तरह से जख्मी है, जबकि पिता का सर फट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में जबरदस्त चोटें आयी है. इधर, मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के समीप एनएच-80 पर ट्रक ने सीएनजी ऑटो में टक्कर मार दी. जिसमें चार लोग जख्मी हो गये. जिसमें दो लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि मुंगेर जिले के हेमजापुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर चांद टोला निवासी 18 वर्षीय कुमोद कुमार मेदनीचौकी से जहां अपने घर ऑटो से आ रहा था. रसलपुर के समीप ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हो गया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version