विलंब परिचालन के कारण गरीब रथ एक्सप्रेस रीशेड्यूल, यात्री रहे परेशान

मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को शनिवार को रीशेड्यूल किया गया

By AMIT JHA | June 7, 2025 7:55 PM
an image

जमालपुर. मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को शनिवार को रीशेड्यूल किया गया, जबकि अन्य ट्रेनों के भी विलंब परिचालन से यात्री परेशान रहे. बताया गया कि 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय प्रातः 9:10 बजे के बजाय करीब 5 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर अपराह्न 14 5:00 बजे जमालपुर पहुंची. इसके कारण भागलपुर से आनंद विहार के लिए रवाना होने वाली 22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस को रीशेड्यूल किया गया. जानकारी में बताया गया कि पहले चरण में यात्रियों को बताया गया था कि यह ट्रेन भागलपुर से संध्या 5:00 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी, लेकिन ट्रेन संध्या 05:55 बजे भागलपुर से गंतव्य के लिए रवाना हुई और इस क्रम में यह ट्रेन संध्या लगभग 6:35 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य ट्रेनों का विलंब परिचालन जारी रहा. 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस लगभग 1 घंटा लेट चली. जबकि 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे लेट पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 6:32 बजे है, परंतु यह ट्रेन लगभग 11:00 बजे जमालपुर आयी. 03266 डाउन राजगीर-खगड़िया स्पेशल ट्रेन भी एक घंटा लेट चली. इससे पहले किऊल से चलकर जमालपुर आने वाली 73426 डाउन डेमो पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 11:45 बजे के बजाय 2:15 बजे जमालपुर आई थी. जबकि 15744 डाउन भटिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 3:50 बजे के बजाय 5:00 बजे जमालपुर पहुंची.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version