संभावित बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी आरंभ, 6 प्रखंडों के 44 पंचायतों में पर्याप्त दवा उपलब्ध रखने का निर्देश

संभावित बाढ़ को लेकर प्रखंडों में मोबाइल टीम का भी गठन किया जा रहा है.

By AMIT JHA | June 26, 2025 7:05 PM
feature

मुंगेर

प्रभारी सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि जिले में 6 प्रखंड असरगंज, बरियारपुर, धरहरा, जमालपुर, हवेली खड़गपुर और मुंगेर सदर के कुल 44 पंचायत बाढ़ प्रभावित होते हैं. वहीं इस साल संभावित बाढ़ को लेकर सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संभावित बाढ़ को लेकर मोबाइल टीम का गठन करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर की आवश्यकता को लेकर भी विभाग को पत्र भेजा गया है, ताकि बाढ़ के दौरान और बाढ़ के बाद होने वाले संक्रमण को कम किया जा सके. उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में एक-एक मोबाइल टीम सक्रिय रहेगी. जिसमें एक चिकित्सक तथा दो एएनएम को रखा जायेगा. जबकि बाढ़ प्रभावित पंचायतों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवा सहित सभी आवश्यक दवाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version