प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में नगर के संत टोला स्थित दरगाह के समीप बुधवार की देर रात हाइवा ने एक बारात जा रहे बोलेरो वाहन और एक बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इससे बारात वाहन पर सवार 12 बाराती एवं बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार, रात लगभग दो बजे प्रखंड के बढ़ौना पंचायत के गौरा गांव से प्रमोद पासवान के पुत्र की बारात रायपुरा जा रही थी. बारात जा रहे 12 लोग बोलेरो पर सवार थे. जबकि एक बाइक पर दो व्यक्ति थे. तभी संत टोला दरगाह के समीप एक तेज रफ्तार हाइवा ने बारात वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो वाहन पर सवार 12 बाराती और बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची खड़गपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डाॅ इकबाल शम्सी और चिकित्सकों की टीम ने सभी बारातियों का इलाज किया. वहीं गंभीर रूप से घायल एक बाराती की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर रेफर कर दिया गया. घायलों में गौरा गांव के मिथिलेश पासवान, अजीत चौधरी, ललन पासवान, पीयूष कुमार, प्रेम कुमार, बिट्टू पासवान, प्रमोद पासवान, शंभू पासवान, मनीष कुमार, कुणाल कुमार, रावण पासवान, चमनलाल पासवान, दरियापुर के कैलश पासवान एवं भागलपुर जिले के अकबरनगर निवासी राकेश कुमार शामिल हैं. जिसमें गौरा गांव निवासी मिथिलेश पासवान को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इधर थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें