निविदा के माध्यम से ही अब होगा जिला परिषद के योजनाओं का क्रियान्वयन

14 मई 2025 को अध्यक्ष द्वारा आवेदन पत्र देकर सूचित किया गया है कि धोखे से आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 22, 2025 6:41 PM
an image

डीएम ने जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त को भेजा पत्र मुंगेर जिला परिषद के विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, कार्यक्षमता एवं संसाधनों के उपयोग अब निविदिा के माध्यम से कराया कराया जायेगा. इसे लेकर पहले ही पंचायती राज विभाग के सचिव ने पत्र जारी किया था. अब जिलाधिकारी ने भी डीडीसी सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मुंगेर को पत्र भेज कर योजनाओं का क्रियान्वयन कार्य निविदा के माध्यम से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने जो जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त को भेजा गया है. उसमें जिला परिषद मुंगेर एवं पंचायती राज संस्थाओं में निविदा के माध्यम से योजना का कार्य का क्रियान्वयन कराने को कहा गया है. पत्र में कहा गया है कि जिप अध्यक्ष साधना देवी व अन्य सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2021- 22, 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के 15 वीं वित्त आयोग एवं षष्ठम राज्य वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त आयोग के योजना का कार्य का क्रियान्वयन नहीं कराये जाने एवं बिना निविदा कार्य किये जाने से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है. 14 मई 2025 को अध्यक्ष द्वारा आवेदन पत्र देकर सूचित किया गया है कि धोखे से आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है. अध्यक्ष व सदस्यों से प्राप्त आवेदन पत्र की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सचिव पंचायती राज विकास बिहार पटना का योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता, कार्यक्षमता एवं संसाधनों के उपयोग निविदा के माध्यम से किये जाने का निर्देश प्राप्त है. इसलिए निर्देश दिया जाता है कि योजनाओं का क्रियान्वयन कार्य निविदा के माध्यम से किये जाने का निर्देश का अक्षरश:पालन सुनिश्चित किया जाय.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version