अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लायें आइओ, ससमय कांडों का करें निष्पादन : एसडीपीओ

तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने लंबित कांडों के निष्पादन नहीं होने पर नाराजगी जतायी.

By ANAND KUMAR | March 30, 2025 8:37 PM
an image

तारापुर. तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह ने लंबित कांडों के निष्पादन नहीं होने पर नाराजगी जतायी और अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों को अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाने की बात कही. उन्होंने अबतक के प्रतिवेदित कांडों और निष्पादित कांडों में भारी अंतर पाया. एसडीपीओ ने कहा कि जिन लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई हुई है उसकी सूची भी संधारित करें. उन्होंने अपराधियों की श्रेणी बताते हुए कहा की ग्राम पंजी के अनुसार प्रतिबंधित व्यक्ति, दंगा कांड, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस, गांव के अनुसार संवेदनशील व्यक्ति, एंटी पुलिसिंग, लाउडस्पीकर एक्ट का उल्लंघन करने वाले संवेदनशील व्यक्ति, रुपया हेरा-फेरी, चुनाव के समय में 151 के तहत की गई कार्रवाई, कॉपीराइट एक्ट, साइबर एक्ट, जुआ, हत्याकांड में के आरोपित जो जमानत पर बाहर हैं उनकी सूची बनाकर वैसे आरोपियों पर निगरानी रखें. मौके पर थानाध्यक्ष राजकुमार, अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार, दरोगा महाबीर उराव, अनिल सिंह, कमलेश्वरी यादव, प्रमोद कुमार, प्रशिक्षु रानी कुमारी, श्वेता कुमारी, पीटीसी इरफान खां उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version