हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनेगा स्वाधीनता दिवस, लहरेगा तिरंगा

महादलित टोले में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा,

By ANAND KUMAR | August 5, 2025 8:02 PM
an image

तारापुर देश का 78वां स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक एवं राजनीतिक दल के कार्यकर्ता शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी कार्यालयों एवं शहीद स्मारकों पर ध्वजारोहण होगा. जबकि मुख्य समारोह तारापुर स्थित आरएस. महाविद्यालय मैदान में आयोजित किया जाएगा. जहां एसडीओ राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. शहीद स्मारक पर तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देंगे. महादलित टोले में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी निगरानी के लिए पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे. शहीद निर्मल चोधरी के आवास पर सीओ राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. मौके पर एसडीओ ने बताया कि सुबह 7:35 बजे एसडीओ कार्यालय के गोपनीय शाखा एवं सुबह 9-55 बजे मुख्य समारोह स्थल आरएस कॉलेज मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस एवं अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन दस्ता के साथ तैनात रहेगी. पीएचईडी एवं नगर पंचायत द्वारा पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाएगी. नगर पंचायत द्वारा मैदान व प्रमुख स्थानों पर सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था की जाएगी. शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. पुलिस विभाग यातायात पर नियंत्रण रकेगी. इस दिना भारी वाहनों के परिचालन पर अस्थायी रूप से रोक रहेगी. मौके पर डीसीएलआर दिलीप कुमार, तारापुर सीओ संतोष कुमार, असरगंज के उमेश शर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर विवेक राज, थानाध्यक्ष राजकुमार, प्रभारी उपाधीक्षक डा. बिंदु कुमारी, योगेंद्र मंडल, लोजपा नेता मिथिलेश कुमार सिंह, भाजपा नेता धर्मवीर भारती, राजद नेता मंटू यादव, विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष हरेकृष्ण वर्मा, पारामाउंट एकेडमी के वेदानंद झा, सुरजीत पंडा, सुधीर सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version