
मुंगेर. प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहा 32 वर्षीय सनोज सिंह किऊल-जमालपुर रेलखंड के धरहरा स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गये. वह भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के दरियापुर डीह के रहनेवाले हैं. उन्हें सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि सनोज सिंह अपनी पत्नी गुड्डी देवी समेत गांव के छह लोगों के साथ कुंभ स्नान करने गये थे. 26 फरवरी को कुंभ स्नान कर सभी लोग अयोध्या में राममंदिर का दर्शन कर ट्रेन से 28 फरवरी को पटना पहुंचे और पटना से साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी ट्रेन से भागलपुर लौट रहे थे. ट्रेन में काफी भीड़ थी. इसके कारण सभी लोग ट्रेन की अलग-अलग बोगियों में चढ़ गये थे. धरहरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो सनोज सिंह दूसरे बोगी में सवार गांव के ही सिंकू सिंह से मिल कर नाश्ता लाने गये थे. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. सनोज चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किये. इसी दौरान वह प्लेटफॉर्म के नीचे चले गये. लोगों के शोकर मचाने पर ट्रेन रुकी और घायल को खींच कर निकाला गया. इस घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गये. उन्हें धरहरा सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां घायल सनोज का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है