बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण

By BIRENDRA KUMAR SING | July 23, 2025 12:43 AM
an image

मुंगेर. बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पर्यवेक्षण गृह एवं विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान मुंगेर का निरीक्षण किया गया. उन्होंने गृह की व्यवस्था, बच्चों के आवासन सुविधा, पठन-पाठन, भोजन की गुणवत्ता, गृह की साफ-सफाई का अवलोक किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पर्यवेक्षण गृह के विधि-विवादित बच्चों से मिलकर जीवन में सुधार के लिए उन्होंने प्रेरित किया. उन्होंने पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक को निर्देश दिया कि गृह में आवासन के उपरांत किशोरों की प्रगति एवं उसके द्वरा उत्कृष्ट कार्यों की फॉलोअप कर सूचि तैयार करें. मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अनिमेष कुमार चंद्र, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुजीत कुमार, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक प्रणव कुमार, विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान के समन्वयक सोनी कुमारी, लेखापाल शिव शंकर कुमार पंडित मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने सदर प्रखंड परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यायल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version