तारापुर. गर्मी के मौसम में क्षेत्र में कहीं भी पानी की किल्लत नहीं हो और नल-जल योजना से हर घर तक पानी पहुंचायें. यदि कहीं भी समरसेबुल मोटर खराब है या पाइप लाइन के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, वैसे स्थानों पर शीघ्र खराबी को दूर करते हुए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें. ये बातें तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय तारापुर में आयोजित बैठक में अधिकारियों से कही. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में जहां कहीं भी चापाकल खराब पड़े हैं, वैसे जगहों पर चापाकल को अविलंब ठीक करायें. बिजली विभाग से कहा कि गर्मी में निर्बाध रूप से बिजली मिले, इसके लिए अभी से जर्जर तार व पोल को दुरूस्त कर लें. आवास योजना में बीडीओ से कहा कि सर्वे में एक भी जरूरतमंद लाभार्थी नहीं छूटे और आवास सर्वे में पूरी तरह पार्दर्शिता बनी रहे. यदि सर्वे कर्मी द्वारा अनियमितता बरती जाती है और इसकी शिकायत मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई करें. विधायक ने अन्य विभागों के अधिकारियों से भी क्रियान्वित योजनाओं पर चर्चा की. मौके पर डीसीएलआर दिलीप कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ बिंदु कुमारी, तारापुर, असरगंज एवं संग्रामपुर के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें