धरहरा. शिक्षा परियोजना के तहत प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, औड़ाबगीचा में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. रविवार को विद्यालय भवन के छत की ढलाई में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी. संवेदक ने अधिकारियों की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए सीमेंट की मात्रा में कटौती कर ढलाई किया, जिससे भवन की गुणवत्ता पर ग्रामीण सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि शिक्षा परियोजना के तहत इन दिनों प्रखंड के कई विद्यालयों में निर्माण कार्य चल रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों को बेहतर सुविधा और व्यवस्था मुहैया कराना. लेकिन राजकीय मध्य विद्यालय औड़ाबगीचा में नियमों की अनदेखी से निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगाया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माणाधीन भवन में तय मापदंडों का पालन नहीं किया गया है और गुणवत्तापूर्ण तरीके से छत की ढलाई नहीं की गई है. जिससे आने वाले दिनों में छत में दरारें आ जायेगी और बारिश के समय पानी रिसने लगेगा, जिससे बच्चों के जान पर खतरा उत्पन्न हो सकता है. ग्रामीणों ने कनीय अभियंता महेश प्रसाद की भूमिका पर भी सवाल उठाया और कहा कि उनकी गैरहाजिरी में संवेदक ने मनमानी की है. ग्रामीणों और अभिभावकों ने विद्यालय भवन निर्माण की जांच की मांग की है. इधर कनीय अभियंता से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की.
संबंधित खबर
और खबरें