जमालपुर में बड़े वाहनों के प्रवेश से जुबली वेल चौक पर लगा रहता है जाम

रेल नगरी जमालपुर में ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे है. हाल यह है कि शहर के कई चौक पर यातायात थाना के जवान की तैनाती के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त बनी हुई है.

By ANAND KUMAR | March 21, 2025 8:21 PM
an image

जमालपुर. रेल नगरी जमालपुर में ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे है. हाल यह है कि शहर के कई चौक पर यातायात थाना के जवान की तैनाती के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त बनी हुई है. सबसे बड़ी मुसीबत यह है कि दिन में भी धड़ल्ले से बड़े वाहनों की भी आवाजाही बनी रहती है. जिससे राहगीरों के साथ ही ट्रेन पकड़ने जमालपुर स्टेशन जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है. शुक्रवार को भी जुबली वेल चौक पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

12 चक्के वाले ट्रक के प्रवेश करने से जुबली वेल चौक पर लगा जाम

ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र से जुबली वेल रेलवे ओवरब्रिज की ओर से एक 12 चक्के वाला बड़ा ट्रक जुबली वेल चौक पर पहुंच गया. उस समय वहां यातायात पुलिस का जवान भी तैनात था. जिसने ट्रक ड्राइवर को इस समय एंट्री नहीं करने की नसीहत दी. परंतु ट्रक ड्राइवर ने एक न सुनी और ट्रक को चौक पर ले आया. जिसके कारण वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. यातायात पुलिस का जवान सब कुछ देखते हुए भी मजबूर बना रहा. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जुबली वेल होकर प्रतिदिन दिन में ही बड़े वाहनों का परिचालन जारी रहता है. जिसके कारण पहले से भीड़भाड़ वाले इस चौक पर जाम लग जाता है और दर्जनों वाहन व राहगीर फंस जाते हैं.

वरीय पुलिस अधिकारियों के गुजरने पर पुलिस रहती है सक्रिय

यातायात नियमों के अनुसार सुबह 9:00 बजे से संध्या 8:00 बजे तक शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है. परंतु ऐसे बड़े वाहनों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण बड़े वाहन बेधड़क आते-जाते रहते हैं. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब स्कूल वाहन या कोई एंबुलेंस जाम में फंस जाता है. दुकानदारों ने कहा कि जब ईस्ट कॉलोनी से वरीय पुलिस अधिकारियों का वाहन जुबली बेल चौक से गुजरना होता है तब पुलिस के जवान सक्रिय हो जाते हैं और संबंधित थाना से गस्ती गाड़ी जुबली वेल पहुंचकर वाहन चालकों को हड़काने में लगे रहते हैं. फिर स्थिति यथावत हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version