मुंगेर . एसएम मोइनुल हक मेमोरियल फुटबॉल कप 72वीं बिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता का लीग मैच यमुना भगत स्टेडियम बरौनी बेगूसराय में खेला जायेगा. जिसमें 21 जून को जमालपुर रेल अपना पहला मैच समस्तीपुर के साथ खेलेगा. जबकि 22 जून को दूसरा मैच वेस्ट चंपारण, 23 जून को तीसरा मैच हाजीपुर रेल और 24 जून को चौथा मैच ईस्ट चंपारण के साथ खेलेगा. खेल प्रवक्ता, महमूद आलम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जमालपुर रेल की 25 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम प्रशिक्षक की देखरेख में सुबह-शाम जेएसए मैदान में युद्ध स्तर पर अभ्यास कर रही है. प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में खेल प्रेमी महासचिव प्रहलाद राउत, राम रतन सिंह मुंडा, अविनाश कुमार, प्रवीण शंकर सिंह, शिवब्रत गौतम, संजय कुमार सिंह, सुदीप कुमार गुप्ता का सराहनीय योगदान है.
संबंधित खबर
और खबरें