संग्रामपुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. लाखों श्रद्धालु उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बोल बम के जयकारे के बीच बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर अग्रसर हैं. बीते दो दिनों से तेज धूप और उमस भरी गर्मी के बावजूद कांवरियों के आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं आयी. कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर कच्ची कांवरिया पथ में जगह-जगह शौचालय, पेयजल, अस्थायी स्वास्थ्य शिविर तथा सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट लगाए गए हैं. इससे श्रद्धालु खुद को सुरक्षित और सहज महसूस कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें