मुंगेर. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जहां 11.83 करोड़ रुपये की जमीन के मालिक हैं. वहीं वे हथियार भी रखते हैं. उनके पास एनपी बोर की एक पिस्टल और एनपी बोर की ही एक राइफल भी है. ललन सिंह के पास कैश व बैंक सेविंग मिलाकर कुल 62.30 लाख रुपये हैं. हालांकि ललन सिंह की पत्नी रेणु देवी सोने व चांदी के जेवरों के मामले में अपने पति से काफी अमीर हैं. ललन सिंह के पास जहां 6.40 लाख के सोने व चांदी के जेवर हैं, वहीं उनकी पत्नी रेणु देवी के पास 34.93 लाख के सोने व चांदी के जेवरात हैं.
संबंधित खबर
और खबरें