हवेली खड़गपुर. प्रखंड के रतैठा पंचायत में बुधवार को सेवा और एसबीआइ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डाॅ कमलदेव यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी दीप शिखा, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक रवि कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डाॅ कमलदेव ने कहा कि एसबीआइ ग्राम सक्षम पशुधन विकास पहलों के माध्यम से पूरक आजीविका के अवसर पैदा करने के लिए रतैठा किसान भवन के लिए एक भवन का चयन कर उसका नवीनीकरण कर उपयोग के लिए तैयार किया गया. यह भवन किसानों, पशुपालकों एवं महिला समूहों के साथ बैठक, प्रशिक्षण एवं योजनागत कार्यों के संचालन के लिए एक सामुदायिक केंद्र के रूप में कार्य करेगा. उन्होंने पशुपालन विभाग से जुड़ी योजनाओं से अवगत कराया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. बीडीओ ने सेवा के कार्यों की काफी प्रसंशा की. सेवा की राज्य समन्वयक डॉ सुष्मिता गोस्वामी ने कहा कि सेवा बिहार में जमीनी स्तर पर असंगठित क्षेत्र की कामगार बहनों के उत्थान के लिए सतत प्रयासरत है.
संबंधित खबर
और खबरें