भगवान शिव व विष्णु एक दूसरे के उपासक : रामजी शास्त्री

रामजी भाई शास्त्री ने लक्ष्मीपुर स्थित वैष्णवी चैती दुर्गा मंदिर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के सातवें दिन शनिवार को श्रद्धालुओं को संबोधित किया.

By ANAND KUMAR | April 5, 2025 8:09 PM
feature

संग्रामपुर. भगवान शिव व विष्णु एक दूसरे के उपासक हैं. हरियाणा से पधारे कथावाचक रामजी भाई शास्त्री ने लक्ष्मीपुर स्थित वैष्णवी चैती दुर्गा मंदिर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के सातवें दिन शनिवार को श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों न केवल एक-दूसरे के उपासक हैं, बल्कि उनके भक्तों के बीच भी यह संबंध विशेष महत्व रखता है. कथा अनुसार, वाणासुर ने शिव की तपस्या कर सहस्र भुजाओं का वरदान पाया और शक्ति के घमंड में वह चूर हो गया. उसकी पुत्री उषा ने स्वप्न में श्रीकृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध को देखा और उससे प्रेम कर बैठी. मायावी विद्या से अनिरुद्ध को उषा के पास लाया गया. यह देख वाणासुर क्रोधित हो गया. उसने अनिरुद्ध को नागपाश में बांध लिया. श्रीकृष्ण को जब यह ज्ञात हुआ तो वे सेना सहित वाणासुर की राजधानी पहुंचे और दोनों के बीच युद्ध शुरू हाे गया. हारता देख वाणासुर ने शिव को पुकारा. तब शिव प्रकट हुए और श्रीकृष्ण से युद्ध किया. अंत में श्रीकृष्ण ने शिव से कहा कि वाणासुर की हार विधि का विधान है. शिव सहमत हुए और युद्ध से हट गए. इसके बाद श्रीकृष्ण ने वाणासुर की चार भुजाएं छोड़कर बाकी अंग काट दी. इसके बाद वाणासुर ने क्षमा मांगी और अनिरुद्ध का विवाह उषा से करवा दिया. कथा के सफल संचालन में ग्रामीण सौरभ, रवि, चीकू, राहुल, साजू, बादल, ईशु, गौतम, राकेश सहित अन्य काफी सहयोग कर रहे हैं.

राम-सीता की झांकी देख श्रद्धालु हुए निमग्न

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के अग्रहण पंचायत के बागेश्वरी गांव स्थित वासंती वैष्णवी दुर्गा मंदिर में आयोजित श्रीरामचरित मानस कथा ज्ञान यज्ञ में भक्ति की बयार बह रही है. ज्ञान यज्ञ में हरिद्वार के मर्मज्ञ कथावाचक रजनीशानंद जी महाराज का ओजपूर्ण कथावाचन हो रहा है. कथा के दौरान राम-सीता विवाह का प्रसंग सुनाया गया और इसके उपरांत राम-सीता विवाह की मनोरम झांकी प्रस्तुत की गयी. जिसे देख श्रद्धालु निमग्न हो गये. झांकी में बच्चे-बच्चियों ने राम, सीता के साथ लक्ष्मण और अन्य की भूमिका का रूप धारण कर श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित किया. मौके पर चंद्रदेव मंडल, अरुण मंडल, अनिल कुमार, चंद्रशेखर मंडल, अरविंद कुमार, प्रेमजीत कुमार, अमरजीत सहित समिति सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version