मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर मतदाताओं को किया जागरूक

मतदाताओं को किया जागरूक

By RAVIKANT SINGH | July 23, 2025 12:49 AM
an image

जमालपुर. राजद नगर इकाई ने नगर परिषद के वार्ड संख्या 34 फुलका गुमटी पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की. जहां विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तथाकथित धांधली को रोकने के लिए आम मतदाताओं को जागरूक किया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बमबम यादव तथा संचालन नागेश्वर यादव ने किया. मुख्य अतिथि राजद राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने कहा कि जिस प्रकार से डबल इंजन की सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा बिहार के गरीब, शोषित और वंचित वर्ग के मतदाताओं से मतदान देने का अधिकार छीनने का प्रयास किया जा रहा है. उसे नाकाम करने के लिए राजद ने सभी जिलों में एक समिति का गठन किया है. जो यह सुनिश्चित करेगा कि बिहार के किसी भी मतदाता से वोटिंग का अधिकार छीना नहीं जा सके. मनुवादी विचारधारा वाली वर्तमान एनडीए सरकार देश में लोकतंत्र को समाप्त कर राजतंत्र की स्थापना करने की कोशिश में है. बिहार के मतदाता अभी जागरूक नहीं बने तो डबल इंजन सरकार के षड्यंत्र का शिकार बनना पड़ेगा. मौके पर विनय यादव, रविंद्र कुमार रवि, चंदन पासवान, सुभाष वर्मा, अरुण यादव, देवानंद यादव, राकेश चौधरी, चंदन तांती, विमल यादव, मंतोष कुमार, मयंक राज, रवि सिंह यादव, प्रिंस कुमार, रामबरन यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version