झलक दिखला जा सीजन 11 की विजेता बनीं मुंगेर की मनीषा रानी, संघर्ष से भरी है इनकी कहानी

मुंगेर की बेटी मनीषा ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन- 11 में एंट्री ली और इसकी विनर बन गयी हैं. संघर्ष से भरी रही है मनीषा की जिंदगी की कहानी

By Anand Shekhar | March 5, 2024 5:24 AM
an image

बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले से बाहर होने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर-एक्ट्रेस मुंगेर की बेटी मनीषा ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में सोनी लिव पर प्रसारित होने वाले डांसिंग रियलिटी शो ”झलक दिखला जा सीजन- 11” में एंट्री ली और इसकी विनर बन गयी हैं. इसमें मनीषा को विजेता का ताज समेत 30 लाख रुपये और दुबई के पास आईलैंड कंट्री का ट्रिप भी मिला है. मनीषा की इस उपलब्धि से परिवार के साथ ही पूरा मुंगेर आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

डू यू लव मी व सामी-सामी गीत पर बेस्ट परफॉर्मेंस कर मनीषा ने जीता ताज

मनीषा रानी की इस प्रतियोगिता में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री हुई थी. मनीषा ने कहा कि एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में मुझे खुद को साबित करने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ी. मेरा हर पल उत्साह से भरा रहा है और एक डांसर के रूप में मेरा विकास हुआ है. ”झलक दिखला जा” के सीजन 11 में मनीषा ने फाइनल परफॉर्मेंस में ठुमकेश्वरी”, ”डू यू लव मी”, ”परम सुंदरी” और ”सामी सामी” सांग पर परफॉर्म किया, जिसने मनीषा रानी को विजेता ट्रॉफी दिलवायी. इसके अलावा 30 लाख रुपए का चेक मिला, जबकि उनके कोरियोग्राफर आशुतोष पवार को 10 लाख रुपये मिले. दोनों ने यस आइलैंड, अबू धाबी की ट्रिप का टिकट भी जीत लिया.

संघर्ष से भरी है मनीषा की जिंदगी की कहानी

छोटे शहरों के कम आमदनी वाले परिवारों में खुलने वाली आंखें बड़े सपने कम ही देख पाती हैं, लेकिन मनीषा ने न सिर्फ सपना देखा, बल्कि उस सपने को पूरा करने के लिए संघर्ष शुरू कर दिया. मनीषा रानी को बचपन से ही डांस व एक्टिंग का शौक रहा है. अपने सपनों को पूरा करने के जुनून ने उसे 15 साल की छोटी उम्र में कोलकाता पहुंचा दिया. उसने वहां डांस सीखने के साथ ही जुम्मा क्लास में बच्चों को डांस सिखाने का काम किया. पढ़ाई के साथ वह टिक-टॉक पर डांस का रील्स बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने लगी. जब टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगा तो वह खुद से स्क्रीप्ट तैयार कर उस पर रील्स बना कर सोशल मीडिया पर डालने लगी.

कोरोना काल में रील्स बना कर इंस्टाग्राम पर करती रही अपलोड

कोरोना संक्रमण काल में जब लॉकडाउन लगा, तो वह मुंगेर चली आयी. इस दौरान उसने काफी रील्स बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. ठेठ बिहारी अंदाज का उसका वीडियो लोगों ने खूब पसंद किया. खुद पर विश्वास, परिस्थितियों से संघर्ष और सपनों को पूरा करने की जिद ने आखिरकार मनीषा को धीरे-धीरे ऊंचे मुकाम की सीढ़ी पर चढ़ाना शुरू कर ही दिया.

बिग बॉस आईफा अवार्ड कार्यक्रम तक पहुंची मनीषा

अपनी जिद और जुनून के बल पर मनीषा कपिल शर्मा के शो में पहुंची. 2023 में उसे दुबई में आयोजित आईफा अवार्ड में भाग लेने के लिए आमंत्रण मिला तो वह वहां पहुंच गयी. इसके बाद वह वर्ष 2023 में आयोजित बिग बॉस सीजन-2 के घर तक पहुंच गयी. जहां उसने बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ काम किया. अभिनेत्री पूजा भट्ट सहित कई सेलेब्रिटी के साथ कई दिनों तक उस हाउस में रही. अपनी साफगोई व बिंदास बिहारी स्टाइल से वह देशवासियों के दिलों पर छा गयी. आज उसने झलक दिखला जा -11 सीजन को जीत कर खुद को साबित कर दिया. उसने एनटीवी के गुड़िया रानी सभी पर भारी सीरियल में काम किया, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वह सीरियल बंद हो गया.

मुंगेर से की स्नातक तक की पढ़ाई

मनीषा का जन्म शहर के शादीपुर में मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ. उसके पिता मनोज कुमार चंडी पेशे से टांसपोर्ट कूरियर के संचालक हैं. जबकि मां रागनी देवी गृहिणी हैं. मनीषा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है. उसने प्रारंभिक शिक्षा जोसपॉल एकेडमी मुंगेर से पायी है. वर्ष 2011 में उसने मुंगेर के ही रामलखन सिंह उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास किया. जबकि बीआरएम कॉलेज से उसने इंटर व आरडी एंड डीजे कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातक किया.

इंस्टाग्राम पर हैं मनीषा के 12.1 मिलियन फॉलोवर्स

इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर मनीषा के फॉलोवर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर जहां उसके 12.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर चार मिलियन फॉलोवर्स हैं. उसके फॉलोवर्स भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों से भी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version