जारी हुआ टेंडर
इसके लेकर बिहार स्टेट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसडीसीएल) ने टेंडर जारी किया है. यह मरीन ड्राइव मुंगेर और सबौर के बीच बनेगा. दो फेज में बनने वाले इस मरीन ड्राइव के निर्माण के लिए करीब 7,846 करोड़ का टेंडर जारी हुआ है. इसके पहले फेज में सफियासराय से सुल्तानगंज रोड तक काम किया जाएगा.
पहले फेज में 4,006 करोड़ होंगे खर्च
जानकारी के अनुसार इसके पहले फेज के निर्माण में करीब 4,006 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जबकि, दूसरे फेज में सुल्तानगंज से सबौर गंगा पथ तक इसका निर्माण होगा. इस फेज के निर्माण पर करीब 3,842 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पूरे मरीन ड्राइव पर कुल तीन टोल प्लाजा बनाया जाएगा.
पांच सितंबर को खुलेगा टेंडर
बता दें कि पटना के बाद अब मुंगेर में दूसरा मरीन ड्राइव बनने की कवायद शुरू हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार निविदा होने के बाद दोनों फेज का टेंडर पांच सितंबर को खुलेगा. उसके बाद 16 अगस्त को प्री-बीडमीटिंग बुलाई गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चार वर्ष में पूरा होगा काम
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन जिस एजेंसी को निर्माण का जिम्मा सौंपेगी उसे लगभग चार वर्ष में काम पूरा करना होगा. इसके साथ ही संबंधित एजेंसी को 15 सालों तक रख-रखाव भी करना होगा. सरकार का लक्ष्य है कि एक घंटे में मुंगेर से भागलपुर तक का सफर पूरा हो जाए.
इसे भी पढ़ें: अब जाम मुक्त होगा पटना, बिहार के इस तटबंध पथ का होगा चौड़ीकरण