पुल निर्माण की मांग को ले विधायक ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मुंगेर विधानसभा के गंगा पार गोगरी जमालपुर जीएन बांध से झौआबहियार-हरिणमार-अठसैहिया पथ में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए पुल निर्माण को लेकर विधायक प्रणव कुमार लगातार प्रयासरत है.

By BIRENDRA KUMAR SING | June 10, 2025 8:09 PM
an image

खगड़िया पथ प्रमंडल की तीन सदस्यीय टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में पुल निर्माण को बताया है आवश्यक

विधायक ने उप मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में कहा है कि पथ निर्माझा विभाग खगड़िया प्रमंडल, भागलपुर प्रमंडल एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंताओं की तीन सछसयीय टीम ने 31 मई को संयुक्त स्थल निरीक्षण किया था, जिसमें हरिणमार और अठसैहिया पर पुल बनाना आवश्यक कहा है. निरीक्षण प्रतिवेदन में दोनों पुल नहीं बनने की स्थिति में पथ पर पूर्णरूपेण यातयात बाधित हो जायेगा, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी एवं विधि व्यवस्था संधारण में समस्या उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हरिणमार पर पूर्व निर्मित कलभर्ट बाढ़ में ध्वस्त होने के कारण यातायात का परिचालन डायवर्सन द्वारा कराया जा रहा है. जिसकी बाढ़ के समय बाधित होने की पूर्ण संभावना है. विधायक ने कहा कि संयुक्त प्रतिवेदन में हरिणमार व अठसैहिया पर पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कहीं गयी है, क्योंकि यह पथ गोगरी जमालपुर से झौआ बहियार-हरिणमार पथ कई पंचायतों का एकल पथ है. उन्होंने पुल निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की मांग डिप्टी सीएम से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version