खगड़िया पथ प्रमंडल की तीन सदस्यीय टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में पुल निर्माण को बताया है आवश्यक
विधायक ने उप मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में कहा है कि पथ निर्माझा विभाग खगड़िया प्रमंडल, भागलपुर प्रमंडल एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंताओं की तीन सछसयीय टीम ने 31 मई को संयुक्त स्थल निरीक्षण किया था, जिसमें हरिणमार और अठसैहिया पर पुल बनाना आवश्यक कहा है. निरीक्षण प्रतिवेदन में दोनों पुल नहीं बनने की स्थिति में पथ पर पूर्णरूपेण यातयात बाधित हो जायेगा, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी एवं विधि व्यवस्था संधारण में समस्या उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हरिणमार पर पूर्व निर्मित कलभर्ट बाढ़ में ध्वस्त होने के कारण यातायात का परिचालन डायवर्सन द्वारा कराया जा रहा है. जिसकी बाढ़ के समय बाधित होने की पूर्ण संभावना है. विधायक ने कहा कि संयुक्त प्रतिवेदन में हरिणमार व अठसैहिया पर पुल का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कहीं गयी है, क्योंकि यह पथ गोगरी जमालपुर से झौआ बहियार-हरिणमार पथ कई पंचायतों का एकल पथ है. उन्होंने पुल निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने की मांग डिप्टी सीएम से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है