अंचल स्तर पर अधिकांश मामले लंबित, डीएम ने तेजी लाने का दिया निर्देश
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा सोमवार को संग्रहालय सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
By AMIT JHA | July 14, 2025 7:32 PM
मुंगेर.
डीएम अरविन्द कुमार वर्मा सोमवार को संग्रहालय सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों व कार्यालय में लंबित मामलों के निष्पादन की बिंदुवार समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने कार्यालय से संबंधित बैठक की सूचना जिलाधिकारी के गोपनीय को अवश्य दें. इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही न बरतें. इस दौरान उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. सीडब्ल्यूजेसी के लंबित मामलों की समीक्षा में अंचल स्तर पर ज्यादा लंबित मामलों पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया. साथ ही संबंधित वरीय पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को मामले के निष्पादन में तेजी लाने तथा प्रत्येक सप्ताह की समीक्षा बैठक में तत्संबंधी अद्यतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिया. एमजेसी की समीक्षा पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिन भी कार्यालय में मामले लंबित हैं, पदाधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. संचालन अधिकारी के पास जो भी मामले लंबित हैं, अगली बैठक में हर हाल में इसमें प्रगति दिखनी चाहिए. सीएम डैशबोर्ड के निष्पादन की स्थिति पर भी उन्होंने असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय सहित अलग-अलग थानों में अत्यधिक मामले लंबित हैं. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी तेजी लायें. उन्होंने विधि व नीलाम पत्र शाखा के भी समीक्षा प्रत्येक साप्ताहिक किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित सभी वादों में सेक्शन सात के तहत कार्रवाई करें. प्रत्येक कार्य दिवस में कम से कम पांच से दस मामलों की सुनवाई कर उसमें कार्रवाई करें. नीलाम पत्र वाद से संबंधित वसूली के मामलों में उन्होंने कहा कि यदि बैंक द्वारा वसूली में गंभीरता नहीं लेती है तो उसकी जानकारी दें अथवा कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .