हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के तेघड़ा गांव में बुधवार को पूर्व में किये गये मुकदमा को वापस लिए जाने को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें मां-बेटे घायल हो गये. इस मामले में तेघड़ा गांव निवासी टिंकू मंडल की पत्नी कंचन देवी ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. घटना के संदर्भ में कंचन देवी ने बताया कि तेघड़ा गांव निवासी फुटुक मंडल, छोटू कुमार, रमेश कुमार, सनूप मंडल, शिवम कुमार सहित अन्य लाठी-डंडे से लैस होकर मेरे घर पर आये और पूर्व में किये गये मुकदमे को उठाने को लेकर दबाव बनाने लगे, जिसका मैंने विरोध किया तो इन लोगों ने मेरे घर में घुसकर मारपीट की. मारपीट हाेते देख मेरे दो बेटे मुझे बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की, जिसमें हम तीनों मां-बेटा घायल हो गये. वहीं शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तो ये सभी गाली-गलौज करते हुए फरार हो गये. कंचन देवी ने बताया कि ये सभी पूर्व के मुकदमे में अभियुक्त है और हमेशा मुकदमा उठाने के लिए दबाव बनाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट मामले में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें