मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च वर्तमान समय की जरूरत : डॉ धनंजय

प्रखंड मुख्यालय स्थित रामधनी भगत डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को आइजोरा रिसर्च एसोसिएशन व कॉलेज द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 6:57 PM
feature

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित रामधनी भगत डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को आइजोरा रिसर्च एसोसिएशन व कॉलेज द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन इस्लामिक यूनिवर्सिटी बांग्लादेश के डॉ धनंजय, तिलकामांझी विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ संजय कुमार, डॉ मणिकांता, डॉ. पंकज कुमार, कॉलेज के सचिव मनोज भगत व प्राचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वक्ताओं द्वारा रिसेंट ट्रेंड्स इन मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च एंड प्रैक्टिस विषय पर अपनी राय रखी गयी. इस्लामिक यूनिवर्सिटी बांग्लादेश के शिक्षक डॉ धनंजय ने कहा कि मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च वर्तमान समय की जरूरत है. इसके माध्यम से सामाजिक जरूरत के विविध आयाम को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि आने वाला कल मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च का होगा. नई शिक्षा नीति 2020 में मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च को बढ़ावा दिया गया है. शोधार्थी को मल्टीडिसीप्लिनरी रिसर्च को गंभीरता से लेने की जरूरत है. मल्टी डिसीप्लिनरी रिसर्च तथ्य के समग्रता को समझने के लिए शोध का यह तरीका सर्वाधिक उपयुक्त है. यह विकासशील व अविकसित देश के लिए जरूरी है. मौके पर दर्जनों शोधार्थियों ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. मौके पर सनोज कुमार, विकास कुमार, कुणाल भगत, राकेश बमबम, शिल्पी, कल्पना कुमारी आदि मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version