बिहार के मुंगेर में हरियाणा पुलिस की कस्टडी से आरोपी भागा, बैंक से करोड़ों की लूट मामले में था फरार

हरियाणा पुलिस बैंक लूट के आरोपी को लेकर मुंगेर पहुंची तो वो कस्टडी से फरार हो गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 31, 2025 1:26 PM
an image

हरियाणा के अंबाला में वर्ष 2023 में कोऑपरेटिव बैंक में करोड़ों की लूट हुई थी. इस लूटकांड के तार बिहार के मुंगेर से जुड़े थे. ताबड़तोड़ गिरफ्तारी हुई और मुंगेर में घर के अंदर जमीन में गाड़ा हुआ सोना बरामद किया गया था. इस लूटकांड का एक आरोपी मिथुन बिंद हाल में ही गिरफ्तार हुआ था. जिसपर इनाम भी रखा गया था.हरियाणा पुलिस उसे रिमांड पर लेकर बिहार के मुंगेर पहुंची थी लेकिन पुलिस को झांसा देकर मिथुन बिंद फरार हो गया.

मुंगेर लेकर आयी थी हरियाणा पुलिस, फरार हुआ अभियुक्त

हरियाणा पुलिस आरोपी मिथुन बिंद को रिमांड पर लेकर मुंगेर पहुंची थी. इस दौरान अभियुक्त मिथुन बिंद फरार हो गया. मालूम हो कि असरगंज थाना क्षेत्र के लदौआ मोड स्थित एक होटल में रविवार की रात को अभियुक्त मिथुन बिंद को लेकर हरियाणा पुलिस ठहरी हुई थी. यहां मिथुन बिंद को भागने का मौका मिल गया. वह शौचालय गया और वेंटीलेटर खोलकर वहां से फरार हो गया.

ALSO READ: बिहार में नेटवर्किंग गर्ल की सुसाइड स्टोरी, ट्रेन में इश्क और लव-मैरिज के धोखे से थी परेशान

बैंक लूट मामले में था आरोपी

जब हरियाणा पुलिस को इस बात की भनक लगी कि आरोपी फरार हो चुका है तो पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए. वहीं असरगंज पुलिस ने प्राथमिक दर्ज की और फरार अभियुक्त की खोज में छापेमारी शुरू कर दी है. बता दें कि हरियाणा के अंबाला जिले में सितंबर 2023 में कोऑपरेटिव बैंक से लगभग 8 से 10 करोड़ की लूट हुई थी. बैंक के लॉकर काटकर सोना गायब किया गया था.

फरार आरोपी पर इनाम रखा, हाल में हुआ था गिरफ्तार

इस लूटकांड के मामले में असरगंज थाना से चोर गांव का मिथुन बिंद अभियुक्त था. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम राशि की भी घोषणा की थी. इस लूट मामले में कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं और कई अभियुक्तों की संपत्ति भी जब्त हुई है. लंबे अरसे से फरार मिथुन बिंद पकड़ में आया तो वह अब पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला है.

(असरगंज से हिमांशु सिंह की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version