Munger News : पुलिस की आंखों में धूल झोंक बना रहे मौत का सामान

मुंगेर जिले में कहीं सीसीटीवी की निगरानी में हथियार बन रहा है, तो कहीं बकरी फार्म में तैयार हो रहा है. वहीं हथियार की तस्करी पर भी लगाम नहीं लग पा रही. ऐसे में इलाके में बढ़ता अपराध परेशानी का सबब बनता जा रहा है.

By Sugam | August 8, 2024 9:57 PM
an image

Munger News : मुंगेर. मुंगेर अवैध हथियारों की मंडी बन चुका है. यहां बने हथियार की पहुंच राज्य और देश तक ही नहीं, बल्कि विदेश तक है. पुलिस लगातार इसके खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करती है, लेकिन मुंगेर के हथियार कारोबारी इतने हाइटेक हो गये हैं कि पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर मिनीगन फैक्टरी संचालित कर आज भी मौत का सामान तैयार कर रहे हैं. कहीं सीसीटीवी की निगरानी में हथियार बन रहे तो कहीं बकरी फार्म की आड़ में तहखाना बनाकर हथियारों का निर्माण किया जा रहा है. इतना ही नहीं तैयार हथियारों के भंडारण को लेकर तस्करों ने खिलौना व अन्य सामान रखने के नाम पर गोदाम के लिए किराया पर मकान व हॉल तक ले रखा है. इसका खुलासा हाल के दिनों में पुलिस की छापेमारी में हो चुका है.

केस स्टडी – 1

2 जुलाई 2024: मुंगेर पुलिस ने बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में मो जावेद के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया, जहां से पुलिस ने छह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. जबकि मौके से पुलिस निर्मित, अर्धनिर्मित हथियार व भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का उपकरण व मशीनरी भी बरामद की. इस छापेमारी में सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि सीसीटीवी की निगरानी में वहां पर मिनीगन फैक्टरी का संचालन कर हथियारों का निर्माण किया जा रहा था. कमरे के बाहर दरवाजे के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. इसके साथ ही, कमरे के अंदर भी एक सीसीटीवी कैमरा लगा था, जिसके सामने बैठकर एक व्यक्ति पूरे दिन निगरानी कर रहा था.

केस स्टडी -2

18 जुलाई 2024: मुंगेर पुलिस ने बरियारपुर में एक पिकअप वैन से 1293.48 लीटर विदेशी शराब बरामद की थी. इस मामले में भागलपुर जिले के चालक पिंटू तांती व राजा यादव को गिरफ्तार किया था. दोनों ने बताया कि वह झारखंड से शराब लाकर रंजीत तांती व गोविंद साह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर स्थित गोदाम में पहुंचाने जा रहे थे. जब पुलिस ने सुजावलपुर कब्रिस्तान के पीछे एक मकान में किराये पर गोदाम के लिए कमरे को खोला तो पुलिस हैरान रह गयी. क्योंकि वहां बच्चों के खिलौने में छिपा कर शराब व हथियार रखा मिला. पुलिस ने वहां से छह पिस्टल, एक कट्टा, सात अर्धनिर्मित पिस्टल, 11 बैरल, छह खाली मैगजीन व 30 कारतूस बरामद किया. हालांकि शराब व हथियार तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी पिंटू तांती व गोविंद साव की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

केस स्टडी-3

31 जुलाई 2024:टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के बनौली गांव स्थित एक बकरी फार्म में पुलिस ने छापेमारी की. जहां पर बकरी फार्म की आड़ में तहखाना बना कर मिनीगन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था. पुलिस ने वहां पर पांच मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया, जहां से सात निर्मित पिस्टल, नौ मैगजीन, पांच बेस मशीन, 12 कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण व मशीनरी बरामद की. पुलिस ने मौके से हथियार बनाते मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव के मो सज्जाद, मो सदरूल उर्फ कैली, मो वसीम, असरगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी मो पप्पू एवं मो कैसर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुख्य सरगना बरदह निवासी मो अंगूर और बकरी फार्म संचालक सर्वेश कुमार अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

अवैध हथियार निर्माण व तस्करी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सफलता भी मिल रही है. इसके कारण हथियार निर्माण व तस्करी पर कुछ हद तक लगाम लगी है. पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.
-सैयद इमरान मसूद, पुलिस अधीक्षक

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version