Munger News : ट्रैफिक रूल तोड़ा, तो मोबाइल पर आ जायेगा चालान

मुंगेर में यातायात नियम तोड़ने वालों पर अब शिकंजा कसेगा. शहर के तीन स्थानों पर कैमरे की नजर रहेगी. रोड सेफ्टी मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिये रूल्स तोड़ने पर मोबाइल के जरिये चालान भेजा जायेगा. भुगतान के लिए लिंक भी दिया जायेगा.

By Sugam | September 27, 2024 7:01 PM
an image

Munger News : मुंगेर. सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण और वाहन चालकों को परिवहन नियम के दायरे में लाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. इसके तहत मुंगेर के तीन लोकेशन पर 12 कैमरों से वाहनों के परिचालन की निगरानी होगी. इसे लेकर परिवहन विभाग ने एजेंसी चयन के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. बताया जाता है कि अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण यातायात नियमों का पालन नहीं होना है. बिना हेलमेट पहने, ट्रिपल लोड और बिना सीट बेल्ट लगाये कार चलानेवालों की तादाद काफी है. प्रतिवर्ष यहां के वाहन चालक 15 लाख से अधिक का जुर्माना भरते हैं. लेकिन यातायात नियम को मानना गवारा नहीं है. जब भी वाहन चेकिंग होती है, तो मोटरसाइकिल चालक जान जोखिम में डालकर बाइक लेकर भागते हैं. कई बार दुर्घटना भी हो जाती है. लेकिन अब मुंगेर शहर में यातायात नियम नहीं मानने वालों की खैर नहीं होगी. क्योंकि परिवहन विभाग मुंगेर के तीन लोकेशनों पर 12 कैमरों से निगरानी करने वाली है. बिना हेलमेट पहने, ट्रिपल लोड और बिना सीट बेल्ट लगाये कार चलानेवाले जैसे ही कैमरे की नजर में आयेंगे, उन वाहनों के मालिकों के मोबाइल पर चालान चला जायेगा. उसे भुगतान करने का लिंक भी एसएमएस के माध्यम से मिल जायेगा. इस व्यवस्था को रोड सेफ्टी मॉनिटरिंग सिस्टम नाम दिया गया है.

मुंगेर के इन तीन लोकेशनों पर लगेंगे कैमरे

मुंगेर के तीन लोकेशन सफियासराय चौक, भगत सिंह चौक व लालदरवाजाटीओपी के सामने कैमरा लगाने के लिए अपनी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गयी है. शीघ्र ही यातायात नियम तोड़नेवाले मुंगेर में कैमरों की नजर में होंगे.

हर साल दुर्घटना में होती हैं लगभग 100 मौतें

मुंगेर शहर के कौड़ा मैदान में 20 सितंबर को अनियंत्रित वाहन के धक्के में एक वृद्ध की मौत हो गयी. जबकि 21 सितंबर को बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग में भोमासी पुल के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. उसी दिन इसी मार्ग में भोमासी पुल के पास एक महिला की मौत वाहन के धक्के से हो गयी. मुंगेर में हर साल लगभग 100 लोगों की जान सड़क दुर्घटना में सिर्फ यातायात नियम तोड़ने के कारण हो रही है.

कहते हैं जिला परिवहन पदाधिकारी

मुख्यालय से कैमरा लगाने के लिए स्थल चयन कर रिपोर्ट मांगी गयी थी. विभाग की ओर से मुंगेर शहर के तीन लोकेशन सफिसराय, भगत सिंह चौक व लालदरवाजाटीओपी के समीप कैमरा लगाने के लिए जगह का चयन कर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गयी थी. मुख्यालय स्तर पर ही इन तीनों स्थानों पर वाहन चालकों को यातायात नियम के दायरे में लाने के लिए कैमरे लगायेजायेंगे.
-सुरेंद्र कुमार अलबेला, जिला परिवहन पदाधिकारी, मुंगेर

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version