Bihar News: मुंगेर में सेप्टिक टैंक का शटरिंग खोलने के दौरान हादसा, 5 मजदूर बेहोश, एक की मौत

Bihar News: मुंगेर में सेफ्टी टैंक में शटरिंग खोलने उतरे 5 मजदूर हादसे का शिकार बन गए. सभी मजदूर बेहोश होकर अंदर गिर पड़े. ग्रामीणों ने किसी तरह रस्से से बांधकर सबको बाहर निकाला. इनमें एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 1, 2025 6:24 AM
feature

Bihar News: मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड के विजय नगर नदिया टोला में शनिवार को नवनिर्मित सेप्टिक टैंक में शटरिंग खोलने के दौरान पांच मजदूर फंस गये. जिसमें एक मजदूर राजेश मंडल की जहां मौत हो गयी, वहीं चार मजदूरों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें तीन मजदूरों की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है.

शटरिंग खोलने के दौरान हादसा

बताया जाता है कि नदिया टोला निवासी मुन्ना मंडल के घर दो माह पूर्व नया सेप्टिक टैंक का निर्माण हुआ था. जिसके शटरिंग खोलने के लिए गांव के ही पांच मजदूरों को काम पर लगाया गया. शनिवार को सभी मजदूर शटरिंग कार्य कर रहे थे. इसी दौरान राजेश मंडल शटरिंग खोलने के लिए अंदर गया और अंदर ही बेहोश हो गया. एक के बाद एक सभी मजदूर एक दूसरे को निकालने के लिए अंदर गये और पांचों अंदर ही बेहोश होकर गिर पड़ा.

ALSO READ: Bihar News: पूर्णिया में सरसी थाना के डाटा ऑपरेटर ने की खुदकुशी, फांसी से लटकी मिली लाश

सेफ्टी टैंक के छत को तोड़ कर निकाले गए मजदूर

जब मजदूरों के बेहोश होने की सूचना घर वाले व ग्रामीणों को हुई तो वहां भीड़ लग गयी. ग्रामीणों ने सेप्टिक टैंक के छत को तोड़ कर रस्सी से बांध कर पांचों मजदूर को बाहर निकाला और इलाज के लिए स्थानीय निजी नर्सिंग होम में ले गये. जहां से सभी को इलाज के लिए पीएचसी बरियारपुर लाया गया, लेकिन मजदूरों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस के माध्यम से पांचों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां पर चिकित्सकों ने राजेश मंडल को मृत घोषित कर दिया.

चार में तीन की हालत चिंताजनक

सेप्टिक टैंक में फंसे पांच में से एक मजदूर राजेश मंडल की मौत हो गयी. वहीं चार मजदूर सुंदर मंडल, कैलाश मंडल, सौरभ मंडल व शशि कुमार का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है. मजदूर शशि कुमार खतरे से बाहर है, जबकि तीन अन्य मजदूर सुंदर, कैलाश व सौरभ की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सभी का इलाज चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version