Munger news : राशन गरीबों का, निगल रहा कोई और

Munger news : सरकारी राशन लेने वाले 2.64 लाख लोगों को ढूढ़ नहीं पा रहा आपूर्ति विभाग, क्योंकि इन्होंने ई केवाईसी नहीं कराया है. इस वजह से गड़बड़ी की आशंका है.

By Sharat Chandra Tripathi | December 2, 2024 7:48 PM
an image

Munger news : एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड के तहत राशन कार्ड पर अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों को 31 दिसंबर 2024 तक ई-केवाईसी कराना है, नहीं तो सरकार ई-केवाईसी नहीं करानेवाले को मृत अथवा लापता मानकर उसके कोटे का अनाज बंद कर देगी. ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया पिछले कई महीनों से चल रही है. बावजूद जिले में 02 लाख 64 हजार 203 लोगों ने अब तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है. ऐसे लोगों को आपूर्ति विभाग ढूढ़ नहीं पा रहा है. इनके नाम पर वर्षों से अनाज उठाने का फर्जीवाड़ा चल रहा है.

राशन पाने वाले 2.64 लाख को ढूंढ़ रहा विभाग

राशन कार्ड पर अंकित सभी पारिवारिक सदस्यों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सभी कार्डधारियों को 31 दिसंबर, 2024 तक या उससे पहले निकटतम जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर अधिष्ठापित पीओएस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी करवाना है. जिले में 690 जन वितरण प्रणाली दुकानें हैं और सभी के पास पीओएस मशीन काम कर रही है. मुंगेर जिले में 02 लाख 37 हजार 262 कार्डधारी ई-पीओएस पोर्टल से संबंद्ध है, जिसमें 10 लाख 19 हजार 832 यूनिट है. पर, मात्र 7 लाख 55 हजार 629 सदस्य यानी 74.09 प्रतिशत सदस्यों ने ही ई-केवाईसी कराया है. 02 लाख 64 हजार 203 सदस्यों ने अभी भी अपना ई-केवाइसी नहीं कराया है, जिन्हें आपूर्ति विभाग ढूंढ़ रहा है.

गरीबों के राशन पर डाका, ई-केवाईसी रोकेगा फर्जीवाड़ा

आपूर्ति विभाग राशनकार्डों का सत्यापन करा रहा है. सत्यापन पूरा होने के बाद उन लोगों के नाम काटे जाएंगे, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराया है. ऐसे लोगों को सरकार मृत अथवा लापता मानकर उनका नाम हटाते हुए उनके नाम से आवंटित होनेवाले राशन को बंद कर देगी. मुंगेर जिले में अब भी 2.64 लाख ने ई-केवाईसी नहीं कराया है. इनमें न जाने कितनों की वर्षों पहले मौत हो गयी होगी और कितने शादी-विवाह के बाद अपने ठिकानों पर चले गये होंगे. बावजूद जिले में वर्षों से मृत व लापता लोगों के नाम पर राशन उठाव में फर्जीवाड़ा चल रहा है. यह धंधा जन वितरण प्रणाली विक्रेता और कुछ बिचौलियाें के माध्यम से आज भी बदस्तूर जारी है. पर, सरकार ने इस फर्जीवाड़े पर विराम लगाने के लिए एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड के तहत राशन कार्ड पर अंकित लोगों का ई-केवाईसी जरूरी कर दिया है. 31 दिसंबर, 2024 तक जो लोग ई-केवाईसी कराएंगे, केवल उन्हीं को राशन उठाव के लिए मान्यता मिलेगी.

ई केवाईसी नहीं करानेवालों का बंद होगा राशन

जिला आपूर्ति पदाधिकारी जियाउर रहमान ने बताया कि राशनकार्ड में अंकित सभी सदस्यों का ई-केवाईसी होना है. अभी भी 2.64 लाख सदस्यों ने अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है. सभी एमओ और डीलर को निर्देश दिया गया है कि सभी फील्ड में जाकर डोर-टू-डोर विजिट कर पीओएस मशीन से छूटे सदस्यों का ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करें. निर्धारित अवधि तक जो सदस्य अपना ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, तो वैसे सदस्यों को मृत अथवा लापता मानकर उनका राशन बंद कर दिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version