Munger news : लापता नमन के परिजनों एवं दोस्तों से एसपी ने घंटों की पूछताछ, फिर भी नहीं निकला निष्कर्ष

Munger news : गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे एसपी ने पूछताछ का दौर प्रारंभ किया, जो रात के 10:30 बजे तक चलता रहा.

By Sharat Chandra Tripathi | October 4, 2024 8:04 PM
an image

Munger news : लापता नमन को लेकर मुंगेर और मुजफ्फरपुर की पुलिस परेशान है. मुंगेर पुलिस जहां कासिम बाजार थाने में अपहरण व हत्या की आशंका का मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुटी हुई है, वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर पुलिस जीरो एफआइआर कर अनुसंधान कर रही है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने गुरुवार की देर शाम घंटों परिजनों व दोस्तों से पूछताछ की. घटना के नौ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. आखिर नमन का क्या हुआ. यह सभी लोग जानना चाहते हैं.

दो-तीन दिनों में घटना से उठ जायेगा पर्दा : एसपी

मुंगेर पुलिस ने गुरुवार को घटना के दिन नमन के साथ साथ रहे दोस्तों एवं उसके परिजनों को मुंगेर बुलाया. सभी लोग कासिम बाजार थाना पहुंचे. यहां पर खुद पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद मौजूद थे. गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे एसपी ने पूछताछ का दौर प्रारंभ किया, जो रात के 10:30 बजे तक चलता रहा. एसपी ने बताया कि नमन के परिजनों से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने नमन के साथ रहे दोस्तों व अन्य पर साजिश के तहत अपहरण का आरोप लगाया. उन्होंने हत्या कर शव को छिपाने की भी आशंका व्यक्त की है. नमन के दोस्तों ने बताया कि पैर फिसलने के कारण नमन और मुंशी गंगा में डूब रहे थे. मुंशी बच गया और नमन गंगा में डूब गया. एसपी ने बताया कि दो-तीन दिनों में घटना पर से पर्दा हट जायेगा. कुछ अनुसंधान बाकी है.

23 सितंबर को गंगा में डूबने की बात कह रहे दोस्त

मुजफ्फरपुर जिले के भीखनपुर निवासी गोपाल सिंह की पत्नी व लापता नमन की मां विद्योतमा सिंह ने अपने पुत्र नमन कुमार की साजिश के तहत अपहरण या हत्या कर शव को सोझी घाट में फेंके जाने की आशंका जतायी है. उन्होंने नमन के दोस्त रांची निवासी वैभव उर्फ विशाल शर्मा, उसकी मां वीणा देवी, सूरज चौधरी, अभिषेक उर्फ मुंशी समेत अन्य तीन चार लोगों के विरुद्ध मुंगेर व मुजफ्फरपुर में मामला दर्ज करा रखा है.

पुलिस गहरायी से कर रही पड़ताल

मुजफ्फरपुर में जीरो एफआइआर के आधार पर कासिम बाजार थाने में 26 सितंबर को कांड संख्या 273/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है, जबकि घटना 23 सितंबर को हुई है. नमन के दोस्त शुरू से ही कह रहे हैं कि नमन व मुंशी गंगा में डूब रहे थे. मुंशी बच गया और नमन गंगा के करंट में बह गया. हालांकि अब तक नमन का अता-पता नहीं चल सका है. सूत्रों की मानें तो मुंगेर पुलिस का निष्कर्ष है कि नमन गंगा में डूबा है, लेकिन उसे धक्का दिया गया था या घटना स्वभाविक थी इसकी जांच की जा रही है. इसके बाद ही पूरे प्रकरण से पर्दा हटेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version